बीबीएयू में विद्यार्थियों ने ऑफलाइन क्लासेस के लिए किया धरना प्रदर्शन
लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के छात्रों ने सोमवार को ऑफलाइन क्लासेस की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि अभी तक ऑफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं किए जाने से उन्हें पढ़ाई में काफी दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है . छात्र धरने पर बैठ गए. इसमें, बी.टेक, बीसीए से लेकर कानून तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
इन छात्रों की ओर से बीते शुक्रवार को भी धरने पर बैठे थे. इनकी ओर से प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेज शुरू करने की मांग की जा रही है. छात्रों का कहना है कि उनकी ऑनलाइन क्लासेस चल रहीं हैं. 85 फीसदी छात्र गांव देहात से हैं. गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की गंभीर समस्या है. ऐसे में ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. 2 मार्च को सभी छात्रों के लिए पहले छात्रों को विश्वास दिलाया था कीविश्वविद्यालय परिसर खोल दिए जाएंगे, लेकिन बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने इस फैसले को बदल दिया. ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की मांग को लेकर छात्र पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं.
Sandhya Halchal News